बावर्ची राजेश खन्ना का संदेश लेकर आया था. उसने बी आर चोपड़ा को बताया कि काकाजी की तबीयत खराब है, इसलिए वो शूटिंग पर नहीं आ सकते. ये सुनकर बी आर चोपड़ा की क्या हालत हुई होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. फिल्म के सेट को बनाने में और वहां पूरा शूटिंग से संबंधित सारा तामझाम ले जाने में काफी वक्त और पैसा खर्च होता है. लेकिन इसकी परवाह सुपरस्टार काका को कहां ?