Listen

Description

किस्सा उन दिनों का है जब राजेश खन्ना ने राजेन्द्र कुमार का बंगला खरीद लिया था. नाम रखा था- आशीर्वाद. इस बंगले में बिना किसी रोक टोक के सिर्फ एक पत्रकार देवयानी चौबल को आने की इजाज़त थी. देवयानी चौबल और राजेश खन्ना को लेकर उन दिनों बहुत बातें होती थीं जिसपर देवयानी ने खुद एक बार सफाई दी.