तब तक राजेश खन्ना की आराधना सुपरहिट हो चुकी थी, देश के युवाओं में राजेश खन्ना के नाम की धूम थी. उन्हीं दिनों फिल्म पत्रकार देवयानी चौबल अपने एक कॉलम के लिए मशहूर थीं, लेकिन मजेदार बात ये थी कि अब इस कॉलम में नियमित रूप से राजेश खन्ना को जगह मिल रही थी. फिल्म इंडस्ट्री में देवयानी चौबल को लोग देवी और उनकी पत्रकारिता को ज़हरीली कलम.