साल 1984 में एक फिल्म धर्म और कानून में राजेश खन्ना और धर्मेंद्र एक साथ काम कर रहे थे. फिल्म में आशा पारेख भी थीं. काका हमेशा की तरह शूटिंग पर लेट आते थे. सब सुबह 9 बजे से इंतज़ार करते मगर राजेश खन्ना शाम को 4 बजे तक आते. एक दिन तो आए ही नहीं. फिर गज़ब हो गया.