Listen

Description

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प वाकया एक्टर दिलीप कुमार ने शेयर किया था. दिलीप कुमार साहब की मानें तो यह बात काका की डेथ से महज एक साल पहले की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप कुमार और राजेश खन्ना में बहुत पटती थी. दोनों ना सिर्फ अच्छे दोस्त थे और बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए कई बार साथ प्रचार भी कर चुके थे. ख़बरों की मानें तो दिलीप साहब और राजेश खन्ना कई बार तो कांग्रेस पार्टी के प्रचार के दौरान एक ही होटल में रुका करते थे, जहां इनके बीच देर रात तक फिल्मों और पॉलिटिक्स को लेकर बातचीत होती रहती थी. राजेश खन्ना से जुड़ा जो वाकया हम आपको सुनाने जा रहे हैं वो साल 2011 का है, यानी काका की मौत से ठीक एक साल पहले की बात है.
दिलीप साहब की मानें तो राजेश खन्ना और डिंपल 2011 में उनके बर्थडे के मौके पर घर आए थे. इस दौरान राजेश खन्ना ने काफी देर रात तक डिंपल को लेकर दिलीप साहब से बात की थी. दिलीप कुमार की मानें तो राजेश खन्ना खुश थे कि डिंपल वापस आ गई हैं और उनके साथ रहने लगी हैं. आपको बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल शादी के 10 साल बाद बिना तलाक लिए अलग-अलग रहने लगे थे. सुनिए पूरा किस्सा।