Listen

Description

अंत समय करीब आता जा रहा था, कैंसर उन्हें खाता जा रहा था. कहते हैं कि अपने आखिरी पलों में राजेश खन्ना खामोश रहते थे. बस यही चाहते थे कि उनकी बेटियां आंखों के सामने रहे. ट्विंकल कम आ पाती थीं क्योंकि प्रेग्नेंट थीं लेकिन रिंकी हमेशा उनके पास रहती थीं. ऐसे वक्त में डिंपल कपाड़िया उनकी बड़ी तीमारदारी करती थीं. राजेश को अपने अंतिम समय का आभास हो गया था,ये जानते थे कि कभी भी दुनिया से विदाई हो सकती है, इसलिए अपनी वसीयत बनवाई.