राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का जलवा ही था कि 1973 में बीबीसी ने उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी जिसका नाम था ‘बॉम्बे सुपरस्टार’. इसके अलावा मुंबई यूनिवर्सिटी के टेक्स्टबुक में ‘द करिश्मा ऑफ राजेश खन्ना’ (The Charisma Of Rajesh Khanna) के नाम से एक निबंध था. राजेश के बारे में उनकी वाइफ डिंपल कपाड़िया समेत मुमताज, हेमा मालिनी, आशा पारेख की करीब-करीब एक जैसी राय थी.