Listen

Description

साल 1985 तक राजेश खन्ना का करियर ढल चुका था। हालांकि उससे पहले आई सौतन, अवतार से काका की मार्केट वैल्यू कम नहीं हुई थी मगर अब मुकाबला उन नए सितारों से था जो काका के करियर की शुरुआत में बच्चे थे। अनिल कपूर, सनी दियोल, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त आदि। लेकिन अभी भी राजेश खन्ना बैक टू बैक फिल्में किए जा रहे थे। इस बीच रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में डिंपल कपाड़िया को बड़ा मौका मिला और उनकी करीब 10-12 साल बाद फिल्मों में वापसी हुई।