राजेश खन्ना ने अपनी ज़िंदगी के आखिरी दिनों में जो विज्ञापन किया उसके लिए भी उनका जोश वैसा ही था जैसा पहले फिल्म के दौरान था। टखने में सूजन थी लेकिन फिर भी बीमारी की हालत में राजेश खन्ना ने पूरे जोश के साथ बैंगलोर में शूटिंग की। सुनिए शूटिंग के उस आखिरी दिन का किस्सा।