राजेश खन्ना की पहली फिल्म आखिरी ख़त, राज़ और औरत के बाद आई शक्ति सामंत की आराधना ने तहलका मचा दिया। राजेश खन्ना को भी अचानक मिली ये कामयाबी समझ नहीं आई, इसी बीच आई फिल्म इत्तेफाक में राजेश खन्ना का बिल्कुल अलग अभिनय देखने को मिला। फिर आई सुपरहिट फिल्म दो रास्ते। राजेश खन्ना के सुपरस्टारडम की शुरुआत हो चुकी थी। सुनिए पूरा किस्सा