राजेश खन्ना के चाहने वाले उस दौर में तो देश भर में हर उम्र के लोग थे, लेकिन आज भी कई लोग उनके और उनके स्टारडम के किस्से बड़े चाव से सुनते और सुनाते हैं. इन्ही में से एक किस्सा 52 साल पुराना है, जब सैकड़ों लोगों की भीड़ ने देखने के लिए राजेश खन्ना को घेर लिया था. क्यों भीड़ में घबराने लगे थे काका और कैसे बची थी उनकी जान बताते हैं