40Years of Dard:हिंदी फिल्म निर्देशक अम्बरीश संगल (Ambarish Sangal) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दर्द’ (Dard) 14 अगस्त 1981 को रिलीज हुई थी. राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) उन दिनों इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे थे. एक के बाद हिट फिल्में देकर सभी निर्माता-निर्देशकों के चहेते बने काका की तूती बोल रही थी. फिल्म में जहां सुपरस्टार राजेश खन्ना थे तो वहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) थीं तो खूबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) भी थीं. काका की सफलता में उनकी फिल्मों के गानों का योगदान भी कम नहीं था. राजेश खन्ना के खाते में आई फिल्मों में गाने भी बेहद शानदार रहे हैं. फिल्म ‘दर्द’ में एक गाना है जो 40 बरस बाद भी प्रेमी के छुअन के एहसास से सराबोर कर देता है.