Rajesh Khanna और Anju Mahendru के रिलेशन को तब पांच साल हो चुके थे। काका की आराधना रिलीज़ हुई थी, सुपरस्टार राजेश खन्ना के सितारे बुलंदी पर थे। हर कोई उन्हें साइन करने को तैयार था। तकरीबन दो साल तक राजेश खन्ना का हर दिन बुक हो चुका था। अब उनके पास न खुद के लिए समय था, न अंजू महेंद्रू के लिए।