First Hindi Film Without Interval: हर फिल्म में एक इंटरवल होता है, जिसमें लोग पॉपकॉर्न का मजा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के इतिहास में एक फिल्म ऐसी भी बनी थी, जिसमें इंटरवल ही नहीं था, संजोग से बनी राजेश खन्ना की इस फिल्म का नाम था 'इत्तेफाक'. ये फिल्म कैसे बनी अगर आप ये जान जाएंगे तो आप भी कहेंगे, ये कहानी फिल्मी लग रही है.