कमल हासन की तरह राजेश खन्ना भी बेहद जिद्दी थे. काका ने कमल हासन की एक फिल्म के हिंदी रीमेक 'रेड रोज' में नेगेटिव किया था. साउथ के डायरेक्टर भारती राजा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था. ये फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी. फिल्म का जब मुहूर्त होना था तब उससे ठीक एक दिन पहले राजेश खन्ना ने कमल हासन को फोन किया और उनसे कहा कि उन्होंने 'सिगप्पू रोजाकल' में जो टोपी पहनी थी वो मंगवाई,