Listen

Description

राजेश खन्ना और आशा पारेख की सुपरहिट फिल्म 'कटी पतंग' में एक गाना है, जिस गली में तेरा घर न हो बालमा... इस गाने को डायरेक्टर शक्ति सामंत ने नैनीताल में फिल्माया था। झील में फिल्माए इस गाने की शूटिंग करना आसान नहीं था। तमाम तमाशबीन वहां नाव लेकर पहुंच गए थे। तभी शक्ति सामंत ने ऐसी तरकीब निकाली कि एक सुपरहिट गाना तैयार हो गया। सुनिए पूरा किस्सा।