Listen

Description

किशोर कुमार का उसूल था कि वो बिना पैसे लिए काम नहीं करते थे. पर बड़े भाई के कहने पर वो फ़िल्म की शूटिंग करने चले गए. पर सेट पर भी पैसे नहीं मिले. मांगने पर कहा गया पैसे आ रहे हैं. किशोर कुमार ने भांप लिया प्रोड्यूसर बेईमान है. इसलिए उन्होंने अपना दिमाग़ लगया और वो वहां से निकल गए. इसके लिए उन्होंने शॉट देते हुए जिस दरवाज़े तक जाना था वहां तक गए और सभी क्रू मेंबर्स को टाटा-बाय करते हुए निकलते बने.