Listen

Description

ये उन दिनों की बात है जब दिल्ली में राजेश खन्ना की महफिले सजने लगीं थी, दिल्ली राजेश खन्ना का दूसरा घर हो गया था. यहीं से लाल कृष्ण आडवाणी के खिलाफ राजेश खन्ना चुनाव लड़ रहे थे मगर काका की ये राह इतनी आसान नहीं थी.