एक बार फिल्म जनता हवलदार के सेट पर रोज़ लेट आने की वजह से महमूद ने राजेश खन्ना को थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बाद में बैठकर मामले को सुलझाया गया. लेकिन ये वो दौर था जब काका के सितारे गर्दिश में कहे गए. काका डिप्रेशन में रहने लगे थे. खुदकुशी तक का ख्याल काका के मन में आने लगा था