अब तक आपने ऐसी फिल्म भी देखी होगी जिसमें एक नहीं दो इंटरवल हुए थे. लेकिन क्या आपने कभी ऐसी कोई फिल्म देखी है जिसमें इंटरवल ही न हो. आज हम आपको ऐसी एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसमें इंटरवल ही नहीं था, इस फिल्म का नाम था ‘इत्तेफाक़’. महज 28 दिन में शूट की गई ये फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की तीसरी बड़ी हिट साबित हुई थी. सुनिए पूरा किस्सा।