राजेश खन्ना को 'घटिया' एक्टर कहने वाले नसीरुद्दीन को अब जावेद अख्तर ने जवाब दिया है। एक प्रोग्राम के दौरान गीतकार अख्तर ने कहा, ''यह बहुत ही सिंपल है। नसीरुद्दीन शाह को कामयाब लोग पसंद नहीं हैं। मैंने कभी नहीं सुना कि वे किसी कामयाब शख्स की तारीफ कर रहे हों। वे दिलीप कुमार-अमिताभ बच्चन तक को कोस चुके हैं।'' बता दें कि कुछ दिन पहले शाह ने बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना पर निशाना साधते हुए उन्हें घटिया बताया था। बॉलीवुड की कई हस्तियां नसीर के बयान पर कर चुकी हैं पलटवार।