साल 1970 राजेश खन्ना के लिए बेहतरीन साल था, इस साल काका की आराधना के बाद रिलीज़ हुई फ़िल्म डोली, बंधन भी हिट रही। इसके बाद वहीदा रहमान के साथ खामोशी और शर्मिला टैगोर के साथ सफर आई। काका ने रोमांटिक रोल ही नहीं खामोशी जैसी फिल्में करके अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवाया। सुनिए काका की फिल्मों का किस्सा।