जब राज कपूर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम बना रहे थे तब उनके मन में हीरो के लिए राजेश खन्ना का ही नाम था। लेकिन अपने परिवार के विरोध के चलते काका को फिल्म का हिस्सा नहीं बना पाए। इसके करीब बीस साल बाद आरके बैनर की फिल्म आ अब लौट चलें में राजेश खन्ना को लिया गया। ये आरके बैनर तले बनने वाली राजेश खन्ना की पहली फिल्म थी।