राजेश खन्ना की आराधना तब रिलीज़ हो चुकी थी। वो सुपरस्टार बन चुके थे। उन्हीं दिनों शक्ति सामंत ने फिल्म अमर प्रेम की घोषणा की। शक्ति सामंत पहले इस फिल्म में राज कुमार को लेना चाहते थे लेकिन फीस पर बात नहीं बनी और फिल्म राजेश खन्ना को मिल गई। इसी फिल्म के प्रीमियर पर राज कुमार ने राजेश खन्ना पर ऐसा तंज कसा कि सब दंग रह गए। सुनिए पूरा किस्सा
#rajeshkhanna #rajkumar #podcast #jitendra #thebollywoodradio #bollywood #podcasting