साल 1972 में एक फिल्म आई शाहजादा। इस फिल्म का निर्माण बोनी कपूर और अनिल कपूर के पिता सुरिंदर कपूर ने किया था। ये फिल्म तब बननी शुरू हुई जब राजेश खन्ना अपने सुपर स्टारडम के शिखर पर थे। सुरिंदर कपूर के पास राजेश खन्ना की फीस चुकाने के पैसे नहीं थे मगर काका ने ये फिल्म की। कैसे और क्यों? । ये किस्सा आपका दिन बना देगा।