Listen

Description

राजेश खन्ना ने साल 1980 में एक ऐसी फिल्म की जो उनकी इमेज से बिलकुल अलग थी. फिल्म की कहानी मानसिक रूप से बीमार मगर खूबसूरत और रईस बिजनेसमैन आनंद की कहानी थी, जो बिंदास जीवन जीने वाली लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाता और उनका कत्ल कर देता है. एक दिन आनंद को खूबसूरत शारदा (पूनम ढिल्लन) नजर आती हैं. अपनी बातों और अंदाज से वह उसे रिझा तो लेता है लेकिन शारदा शादी से पहले उससे संबंध बनाने से इंकार कर देती है.