Rajesh Khanna ने जब अचानक से खुद से 15 साल छोटी Dimple Kapadia से शादी की तो इसका सबसे बड़ा असर Rishi Kapoor पर पड़ा। डिंपल कपाड़िया ने सिर्फ ऋषि कपूर की पहली हीरोइन थीं बल्कि वो उनका पहला प्यार भी थीं। सालों बाद ऋषि कपूर ने जब अपनी आत्मकथा खुल्लम खुल्ला लिखी तो उसमें दिल खोलकर सारी बातें कह दीं। सुनिए पूरा किस्सा।