Listen

Description

राजेश खन्ना के सितारे जब गर्दिश में आए तो अमिताभ बच्चन का अनुशासन सुर्खियों में आ गया। राजेश खन्ना को ज्यादातर निर्माता निर्देशक नकार रहे थे और उस दौर की सभी हिट फिल्में राजेश खन्ना की झोली में जा रही थीं। मगर सवाल ये है कि सबने राजेश खन्ना को क्यों नकारा?