राजेश खन्ना की जिंदगी में रोमांच हमेशा बना रहा, इसका सबसे बड़ा सबूत काका के घर आशीर्वाद में लगने वाली महफ़िल थी। महफ़िल हर रात सजती और काका के सोने तक चलती रहती। शुरुआत में इस महफ़िल में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े बड़े लोग आते थे, बाद में सिर्फ चमचे ही इस फिल्म का हिस्सा रह गए।