Listen

Description

राजेश खन्ना का सितारा चमक उठा था. उस दौर को याद करते हुए Salim Khan ने कहा था कि 1969 से 1972 तक राजेश खन्ना के अलावा कोई नहीं था. वो इकलौते चमकते सितारे थे. बाद में भी बहुत से सितारे आए लेकिन आज तक राजेश खन्ना के कद को कोई छू नहीं सका.