राजेश खन्ना का फिल्मी और सियासी दोनों करियर खत्म हो चुका था लेकिन काका ये मानने को तैयार नहीं थे। इस बीच आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से आशीर्वाद बंगला भी बिकने की कगार पर आ गया था। तभी सलीम खान के बेटे सलमान खान और सोहेल खान ने काका का बंगला खरीदने की पेशकश की जिसपर राजेश खन्ना भड़क गए।