Listen

Description

बॉलीवुड गलियारों में कलाकारों के लिंकअप की खबरें आम हैं. पुराने दौर के कलाकारों की बात करें तो उस समय उनके इश्क और मुश्क छिपाये नहीं छिपते थे. ऐसी ही एक इश्क की कहानी राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और अंजू महेंद्रू (Anju Mahendroo) की भी रही. राजेश खन्ना और अंजू एक दूसरे से बेइंतेहा मोहब्बत करते थे, लेकिन दोनों के इश्क ने ऐसी करवट ली कि यह रिश्ता कांच की तरह टूट गया. अंजू महेंद्रू से रिश्ता टूटा तो राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) से शादी कर ली. डिंपल से शादी करने के बावजूद राजेश खन्ना का अनौपचारिक तौर पर अंजू के साथ एक रिश्ता बना रहा. दोनों का यह रिश्ता दिग्गज अभिनेता संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) उर्फ हरी भाई को खटकता था. राजेश खन्ना, संजीव कुमार से बहुत चिढ़ते थे. इसी चिढ़न की वजह से एक फिल्म के दौरान राजेश खन्ना ने संजीव कुमार को शूटिंग के वक्त असली थप्पड़ जड़ दिया था. राजेश खन्ना और अंजू के रिश्ते को लेकर संजीव कुमार क्यों चिढ़ते थे? संजीव कुमार को राजेश खन्ना ने थप्पड़ क्यों मारा था? यह किस्सा हम आपके साथ आज साझा करने जा रहे हैं.
#RajeshKhanna #SanjeevKumar #TheBollywoodradio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma