राजेश खन्ना के साथ फिल्म बनाने के लिए सावन कुमार टाक ने करीब पांच साल से ज्यादा समय तक इंतजार किया। फिल्म सौतन टाक सिर्फ राजेश खन्ना के साथ ही फिल्म बनाना चाहते थे। एक रोज़ जब राजेश खन्ना के सितारे गर्दिश में आए तो उन्होंने खुद सावन कुमार को फोन किया और कहा कि डायरी खाली पड़ी है कोई भी तारीख ले लो। मगर ये कहानी जितनी आसान लगती है, उतनी है नहीं।