Rajesh Khanna and Shahrukh Khan: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना जैसा स्टारडम देखकर एक युवा एक्टर इतना प्रभावित हुए कि उसने ठाल ली कि वह काका की तरह सुपरस्टार बनेगा. उसने राजेश खन्ना को फॉलो ही नहीं किया, बल्कि उनका ड्राइवर और कार लेकर साथ चलने लगा. एक्टर का भाग्य फिर ऐसा चमका कि साल 1993 में उनकी दो फिल्में लगातार सुपरहिट हुईं और वे स्टारडम की ओर तेजी से बढ़ गए.