Listen

Description

राजेश खन्ना उन दिनों बहुत व्यस्त रहते थे. काका की डेट मिल पाना असंभव हो गया था. तभी डायरेक्टर शक्ति सामंत ने फिल्म अमानुष की घोषणा कर दी. तय हुआ कि फिल्म के हीरो राजेश खन्ना होंगे. मगर जब बात शूटिंग डेट्स की आई तो काका की सभी डेट्स फुल थी. सुनिए फिर क्या हुआ?