बॉलीवुड के सुपरस्टार शत्रुघन सिन्हा एक अभिनेता के साथ सफल राजनेता भी हैं. भाजपा के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले शत्रुघन सिन्हा की चुनाव को लेकर राजेश खन्ना के साथ सालों पुरानी दोस्ती टूट गई थी. साल 1992 में शत्रुघन सिन्हा ने राजेश खन्ना के खिलाफ दिल्ली उपचुनावों में पर्चा भरा था. इस बात से राजेश खन्ना उनसे खफा हो गए थे और जिंदगी भर बात नहीं की. शत्रुघन ने कई बार कोशिश की लेकिल बात नहीं बनी. शत्रुघन ने खुद इस किस्से को शेयर किया है.