राजेश खन्ना अपनी फिल्मों में किशोर दा से गाने गंवाना पसंद किया करते थे. दरअसल, किशोर कुमार ही वो सिंगर थे जिनके गाए रोमांटिक गानों ने काका को पॉपुलैरिटी के शिखर तक पहुंचा दिया था. कहते हैं कि यही वजह थी कि राजेश खन्ना अपने समय के सुपरहिट सिंगर होने के बावजूद मोहम्मद रफ़ी साहब से ज्यादा तवज्जो किशोर दा को देते थे.