Listen

Description

राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की दोस्ती फिर से जिंदा हो उठी. अंजू एक्स गर्लफ्रेंड से राजेश की सबसे करीबी दोस्त और राजदार बन गईं. काका के ऑफिस का काम भी देखने लगीं. उस शाम के बारे में बात करते हुए अंजू ने बताया कि ‘जब हमने 17 साल बाद एक दूसरे से बात की तो मैं मानती हूं हमे कुछ अजीब सा लगा. मैंने ना पहले की तरह जतिन कह कर बुलाया और ना ही उन्होंने मुझे निकी कहा’.