राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की दोस्ती फिर से जिंदा हो उठी. अंजू एक्स गर्लफ्रेंड से राजेश की सबसे करीबी दोस्त और राजदार बन गईं. काका के ऑफिस का काम भी देखने लगीं. उस शाम के बारे में बात करते हुए अंजू ने बताया कि ‘जब हमने 17 साल बाद एक दूसरे से बात की तो मैं मानती हूं हमे कुछ अजीब सा लगा. मैंने ना पहले की तरह जतिन कह कर बुलाया और ना ही उन्होंने मुझे निकी कहा’.