Listen

Description

Rajesh Khanna और Tanuja की फिल्म मेरेे जीवन साथी काका की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. मेरे जीवन साथी 1972 में बनी हिन्दी भाषा की हास्य प्रेमकहानी फिल्म है। यह रविकांत नगैच द्वारा निर्देशित है, और इसमें राजेश खन्ना, तनुजा, सुजीत कुमार, बिन्दु, हेलन, उत्पल दत्त, नासिर हुसैन और राजेन्द्रनाथ ने अभिनय किया है।