Listen

Description

राजेश खन्ना और टीना मुनीम की फिल्म सौतन कामयाब रही थी. डायरेक्टर सावन कुमार ने एक बार फिर राजेश खन्ना और टीना मुनीम को लेकर फिल्म सौतन की बेटी बनाने का फैसला लिया. दोनों ने फिल्म साइन कर ली. कुछ हिस्से शूट भी हुए मगर तभी काका और टीना का ब्रेकअप हो गया. बाद में ये फिल्म जितेंद्र और जया प्रदा को लेकर बनाई गई.