Listen

Description

राजेश खन्ना और टीना मुनीम का रिश्ता मुकम्मल होने के एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार खत्म हो गया। हालांकि, इस रिश्ते में राजेश खन्ना पहले के दोनों रिश्ते की तरह ही नाकामयाब रहे। अंजू महेंद्रू राजेश खन्ना की कामयाबी को संभाल नहीं पाईं तो डिंपल कपाड़िया काका की नाकामयाबी। टीना मुनीम को काका बहुत देर से मिले इसलिए जुदा तो होना ही था।