तब राजेश खन्ना और टीना मुनीम की मोहब्बत के चर्चे थे। टीना ने काका पर डिंपल कपाड़िया से तलाक लेकर खुद से शादी का प्रस्ताव रखा। मगर काका डिंपल को तलाक देने को तैयार नहीं थे लिहाज़ा टीना ने काका से अलग होने का फैसला कर लिया। लेकिन टीना ने जाने से पहले काका को एक खूबसूरत तोहफा दिया।