Listen

Description

राजेश खन्ना जब राजनीति से अलग हुए तो वापस फिल्मों में आने के लिए छटपटाने लगे। उन्हीं दिनों उनकी बात एक्टर, प्रोड्यूसर धीरज कुमार से हुई। टीवी सीरियल रघुकुल रीत सदा चली आई में काका ने काम किया। इस दौरान उनका जोश ठीक वैसा ही था जैसा फिल्म की शूटिंग के पहले दिन था।