राजेश खन्ना जब राजनीति से अलग हुए तो वापस फिल्मों में आने के लिए छटपटाने लगे। उन्हीं दिनों उनकी बात एक्टर, प्रोड्यूसर धीरज कुमार से हुई। टीवी सीरियल रघुकुल रीत सदा चली आई में काका ने काम किया। इस दौरान उनका जोश ठीक वैसा ही था जैसा फिल्म की शूटिंग के पहले दिन था।