Listen

Description

1973 में फिल्म आई फिल्म ‘यादों की बारात’ फिल्म में धर्मेंद्र लीड एक्टर थे. कहते हैं कि नीतू सिंह और जीनत अमान को इस फिल्म से जबरदस्त सफलता मिली. इन हीरोइनों के अलावा एक्टर विजय अरोड़ा को भी पहचान मिली. विजय बला की खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान के साथ नजर आए, लेकिन जीनत से अधिक विजय पसंद किए गए. हैंडसम एक्टर को देख उस दौर में लड़कियां दीवानी हो गईं. ये वही दौर था, जब हर तरफ राजेश खन्ना छाए हुए थे. राजेश को टक्कर देने वाला कोई एक्टर था ही नहीं. ‘यादों की बारात’ में काम करते ही विजय के बारे में चारों तरफ चर्चा होने लगी. कहते हैं कि ऐसे में राजेश को अपना सिंहासन डोलता हुआ नजर आने लगा था.