तब राजेश खन्ना की बैक टू बैक सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला टूट गया था। इस बीच कुछ ऐसी फिल्में कर ली थीं जिनका ग्राफ पहले की फिल्मों सा नहीं था। मीडिया ने काका के करियर के खत्म होने की भविष्यवाणी कर दी। तभी यश चोपड़ा ने राजेश खन्ना को लेकर फिल्म दाग बनाई जिसने कामयाबी के झंडे गाड़ दिए।