Listen

Description

दिलीप कुमार और राजकुमार ने 32 साल तक साथ में काम नहीं किया. हालांकि अपनी-अपनी एक्टिंग स्टाइल और जबरदस्त अंदाज के दमपर दोनों ने फैंस का दिल जीता और खूब शोहरत कमाई. मगर पैगाम के 32 साल बाद साल 1991 में एक बार फिर से वो संजोग बना जब दोनों स्टार को एक साथ काम करने का ऑफर मिला. दिग्गज फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने सौदागर में दोनों को कास्ट करना चाहा. मगर ये इतना आसान नहीं था. दोनों को साथ में शूटिंग कराना इतना भी आसान नहीं था. क्योंकि दोनों के बीच दुश्मनी पुरानी थी.