Listen

Description

बबिता, रणधीर कपूर से इतना प्यार करती थी कि उनके लिए अपना करियर तक छोड़ दिया था। दरअसल शादी से पहले रणधीर ने बबीता के आगे शर्त रखी थी कि शादी के लिए उन्हें फिल्मी दुनिया को त्यागना होगा। बबीता ने उनकी बात मान ली और दोनों ने साल 1971 में शादी की।