बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय हाल ही में कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं. 70 और 80 के दशक में टॉप हीरोइन्स में गिनी जाने वाली रीना रॉय ने यहां अपने करियर से जुड़े कई किस्सों का खुलासा किया है. रीना रॉय ने साल 1972 में फिल्म जरूरत से अपने करियर की शुरुआत की थी. 70 के दशक में शुरू हुआ अभिनय का ये सफर साल 2000 तक जारी रहा. 30 साल से ज्यादा के सफर में रीना रॉय ने 108 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा. एक्टिंग से ज्यादा बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर को लेकर भी रीना रॉय खूब चर्चा में रहीं.