तब रेखा की उम्र महज 14 साल की थी. मुंबई के महबूब स्टूडियो में डायरेक्टर राजा नवाथे की इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। फिल्म के पहले शेड्यूल में कुलजीत पाल, राजा और विश्वजीत ने रेखा के लिए एक प्लान बनाया। उस दिन रेखा और विश्वजीत के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था। जैसे ही डायरेक्टर राजा नवाथे ने एक्शन बोला, विश्वजीत ने 15 साल की रेखा को अपनी बाहों में भर लिया और Kiss करने लगे। बुक के मुताबिक़, रेखा का यह पहला Kissing सीन