‘छुप गए सारे नज़ारे’, ‘कोई शहरी बाबू’ और ‘गोरे रंग पे’ जैसे दर्जनों गाने और बहुत फिल्में हैं, जिनमें उनका आकर्षण चुंबकीय था. शाहरुख खान का बचपन उनके सम्मोहन में बीता और आज भी सिर्फ उन्हीं के दीवाने हैं. वे मुमताज़ हैं. बंबई में 31 जुलाई, 1947 को जन्मी, 11 की उम्र में फिल्मों में आ गईं, 16 की उम्र में हिट हो गईं, 22 की उम्र में सुपरस्टार बन गईं और 26 की उम्र में युगांडा के बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी कर ली, 30 की उम्र में फिल्में छोड़ दीं. लंदन में रहती हैं. आज 72वें बर्थडे पर कुछ किस्सों में उनकी जादुई याद.सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा (Anoop Aakash Verma) के साथ.
#Mumtaz #Rekha #SharmilaTagore #TheBollywoodRadio #TheMythologyRadio #AnoopAakashVerma